Aarti

Shree krishn ji Aarti

ॐ जय श्री श्याम हरे….
मोदक खीर चुरमा, सुवरण थाल भरें।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करें ।
ॐ जय श्री श्याम हरे….

झांझ कटोरा और घसियावल, शंख मूंदग धरे |
भक्त आरती गावे, जय जयका करें ।
ॐ जय श्री श्याम हरे….

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे |
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम श्याम उचरें ।
ॐ जय श्री श्याम हरे….

श्री श्याम बिहारीजी की आरती जो कोई नर गावे |
कहत मनोहर स्वामी मनवांछित फल पावें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे |
निज भक्तों के तुम ने पूर्ण काज करें ।।
ॐ जय श्री श्याम हरे…..

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे ।
ॐ जय श्री श्याम हरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *