अर्थ -हे विद्याप्रदायिनी शारदा देवी! हमारी जिव्हा के अग्र भाग में वास कर, हमें समस्त विद्याओं का ज्ञान प्रदान कीजिए। हे वीणा एंव ज्ञान की पुस्तक हाथों मे धारण करने वाली देवी शारदे, हम विद्यारंभ कर रहे हैं, आपको नमन करते हैं, आप हम पर अपनी कृपया सदैव प्रदान करें।।